इन्द्र जिमि जृम्भा पर
बाडव सअंभ पर
रावण सदंभ पर
रघुकुल राज है !
पवन बारिबाह पर
संभु रतिनाह पर
ज्यों सहसबाह पर
राम द्विजराज हैं !
दावा दृमदंड पर
चीता मृगझुन्द पर
भूषण वितुण्ड पर
जैसे मृगराज हैं !
तेज तमअंस पर
कन्ह जिमि कंस पर
त्यों म्लेंच्छ बंस पर
शेर शिवराज हैं!!!!!!!!!!!
शेर शिवराज हैं !!!!!!!!!
सरित्पतिचे जल मोजवेना! माध्यान्हीचा भास्कर पाहवेना !!
मुठीत वैश्वानर बांधवेना!!! तैसा शिवाजी नृप जिंकवेना!!!!
या भुमंदलाचे ठाई! धर्मरक्षी ऐसा नाही !!
महाराष्ट्र धर्मं राहिला काही !! तुम्हाकारने !!!